Bihar ITI Cat Admission 2024 Apply Online

Bihar ITI Cat Admission 2024 – Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एडमिशन के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. जो अभ्यर्थी Bihar ITI Cat 2024 में एडमिशन लेना चाहते हैं. वह Bihar ITI Online Form 2024 को BCECEB के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर कर Industrial Training Institute Competitive Admission Test (ITI CAT) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट में Bihar ITI Admission 2024 से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. Bihar ITI Admission 2024 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक भी नीचे आपको पोस्ट में मिल जायगा जिसे एक बार आवेदन फॉर्म भरने से पहले ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.

Bihar ITI Cat Admission 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रीया 07 अप्रैल 2024 से लेकर 05 मई 2024 तक चलेगी. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायगा. Bihar ITI Cat 2024 में नामांकन के लिए जो इच्छुक अभ्यार्थी हैं. वह BCECE के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जिस ट्रेड में नामांकन लेना चाहते हैं. उस कोर्स के लिए अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BCECE LE Admission 2024

Bihar ITI Cat Admission 2024 Overview

Article Bihar ITI Cat Admission 2024
Authority BCECE
Course ITI
Total Seat 32772
Qualification 10th Pass
Apply Mode Online
Apply Start 07-04-2024
Last Date 05-05-2024
Exam Name ITI CAT
Official Website www.bceceboar.bihar.gov.in

Application Fee

Category Application Fee
UR, BC and OBC Rs. 750/
SC and ST Rs. 100/
PwD Rs. 430/
Payment Mode Online

Age Limit (Age as on 01-08-2024)

Minimum Age 14 Years
Minimum Age For Mechanical Tractor / MMV 17 Years

Important Date

Apply Start 07-04-2024
Apply Last Date 05-05-2024
Editing Application Form 08-05-2024 to 11-05-2024
Admit Card 28-05-2024
Exam Date 09-06-2024

Important Link

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Bihar ITI Cat Admission 2024 Apply Online

Bihar ITI CAT Admission के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं. तो बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें.

स्टेप 1 – Bihar ITI Cat Admission Online Form 2024 को भरने के लिए BCECE के ऑफिसियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ को ओपन करें.

स्टेप 2 – वेबसाइट के होम पेज पर Online Application Forms सेक्सन में Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2024 के विकल्प को सेलेक्ट करें.

स्टेप 3 – अब जो पेज खुला हैं यहाँ पर “New Registration” पर क्लिक करें.

स्टेप 4 – आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता हैं. जिसको ध्यानपूर्वक सही से भरकर Sing Up बटन पर क्लिक करें. अब आप BCECE पोर्टल पर रजिस्टर्ड हो जाते हैं.

स्टेप 5 – अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा पोर्टल पर लॉग इन करें.

स्टेप 6 – अब जो आवश्यक दस्तावेज़ मांगे गए हैं. उसे स्कैन करके अपलोड करें.

स्टेप 7 – अंत में अपने Application Fee का भुगतान करके सबमिट कर दें. अब आपको एक रसीद प्राप्त होगा इसे सुरक्षित कर लें.

Leave a comment