Epds Bihar 2024 – राशनकार्ड किसी भी नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण कानूनी दस्तावेज़ होता हैं. सरकार द्वारा राशनकार्ड धारक को कम और उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं. बिहार राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशनकार्ड वितरण प्रणाली को सरल और आसान बनाने के लिए Epds Bihar Portal की शुरुआत की हैं.
इस पोस्ट में बिहार राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या हैं. RC Details, Ration Card Status, RC List Online कैसे चेक करते हैं. इसके बारे में यहाँ पर विस्तार में जानकारी दी गई हैं.
Epds Bihar Portal क्या हैं?
Epds (Electronic Public Distribution System) के अंतर्गत बिहार सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने Epds Bihar Portal की शुरुआत की हैं. इस पोर्टल पर राज्य के सभी राशनकार्ड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हैं. जैसे – राशनकार्ड डिटेल, राशनकार्ड लिस्ट, Status, Stock, Allotment, Sale Register etc.
बिहार राशनकार्ड के प्रकार
- एपीएल राशनकार्ड (APL Ration Card)
- बीपीएल राशनकार्ड (BPL Ration Card)
- अन्त्योदय राशनकार्ड (AAY Ration Card)
- अन्नपूर्णा राशनकार्ड (Annapurna Scheme)
राशनकार्ड बनवाने में लगनेवाले आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक खाता की पासबूक
- परिवार के साथ फोटोग्राफ
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
बिहार राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
बिहार राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट से राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या हैं. इसकी विवरण स्टेप बाई स्टेप दी गई हैं.
स्टेप 1 – बिहार राशनकार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 2 – होम पेज पर “Apply for Online RC” का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3 – अब एक नई वेबसाइट https://rconline.bihar.gov.in/ ओपन हो जाती हैं. यहाँ Login पर क्लिक करें.
स्टेप 4 – अब यहाँ पर Sign Up For MeriPehchaan के आप्शन पर क्लिक करना हैं.
स्टेप 5 – अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इसमें मांगी गई जानकारी को सही से भरकर Register के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6 – अब आपका यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाता हैं. अब इसके द्वारा वेबसाइट https://rconline.bihar.gov.in/ पर लॉगइन करें.
स्टेप 7 – यहाँ पर आपको Apply मेनू को सेलेक्ट करके उसमे से New Apply को सेलेक्ट करके आप जिस क्षेत्र Urban/Rural से आते हैं. उसे सेलेक्ट करें.
स्टेप 8 – अब आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. फॉर्म में जो जानकारी मांगी गई उसे सही से भरें.
स्टेप 9 – फिर आपके परिवार में कुल कितने सदस्य हैं. उनकी विवरण को दर्ज करें.
स्टेप 10 – अब आपसे जो आवश्यक दस्तावेज़ मांगे गए हैं. उसको स्कैन करके अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें. आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी इसे लिखकर सुरक्षित रखें.
Bihar Ration Card Status Check
स्टेप 1 – Bihar Ration Card Status Check करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://rcms.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 2 – होम पेज पर Application Status का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3 – इस पेज पर आपको अपने जिले, अनुमंडल और राशनकार्ड के आवेदन संख्या को दर्ज करके Show बटन पर क्लिक करना हैं.
स्टेप 4 – बटन पर क्लिक करते ही आपने जो राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था. उस आवेदन की स्थति वर्तमान में क्या हैं. उसका विकल्प दिखाई देता हैं.
बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 चेक करें
स्टेप 1 – बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 2 – होम पेज पर “RCMS Report” का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3 – अब अपन जिले को सेलेक्ट करके show बटन पर क्लीक करें.
स्टेप 4 – आप जिस क्षेत्र Urban/Rural के लिस्ट देखना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करें.
स्टेप 5 – आपने जिस जिले को सेलेक्ट किया था. उस जिले के सभी प्रखंडों के नाम दिखाई देते हैं. अब प्रखंड (अंचल) के नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप 6 – आपने जिस प्रखंड को सेलेक्ट किया था. अब उस प्रखंड के सभी पंचायतों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. अपने पंचायत को सेलेक्ट करें.
स्टेप 7 – अब आपके पंचायत की सभी गांव की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. अब गांव को सेलेक्ट करें.
स्टेप 8 – गावं को सेलेक्ट करते ही गांव के सभी राशनकार्ड धारक की लिस्ट विवरण के साथ दिखाई देता हैं.
RC Details चेक करें
स्टेप 1 – RC Details चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://epos.bihar.gov.in/ को ओपन करें.
स्टेप 2 – होम पेज पर “RC Details” का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3 – आप जिस Month के RC Details को देखना चाहते हैं. उस Month और Years को सेलेक्ट करके राशनकार्ड नम्बर को दर्ज करके सबमिट बटन को क्लिक करें.
स्टेप 4 – सबमिट बटन पर क्लिक करते ही राशनकार्ड के सभी विवरण ओपन हो जाता हैं.