Indian Army TES 52 Course Recruitment 2024

Indian Army TES 52 Course Batch Recruitment 2024 – Indian Army ने TES 52 (Technical Entry Scheme) में नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं. जिसके लिए कुल नियुक्तियों की संख्या 90 निर्धारति की गई हैं. जो अभ्यर्थी इस Technical Entry Scheme (TES 52) के लिए योग्य और इच्छुक हैं. वह Indian Army की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Indian Army TES 52 Batch Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Indian Army TES 52 Course Batch Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन आप 13 मई 2024 से लेकर 13 जून 2024 तक कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए जो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार हैं. वह अंतिम तिथि 13 जून 2024 तक Indian Army के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन जरुर कर लें. इस पोस्ट में Indian Army TES Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी दी गई हैं. इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक भी नीचे आपको पोस्ट में मिल जायगा जिसे एक बार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले जरुर पढ़ें.

Indian Army TES 52 Course Recruitment 2024

Indian Army TES 52 Course Recruitment 2024 Overview

Article Indian Army TES 52 Course Batch Recruitment 2024
Post Name Technical Entry Scheme (TES 52)
Total Post 90
Apply Mode Online
Application Start Date 13-05-2024
Last Date 13-06-2024
Official Website https://joinindianarmy.nic.in/

Vacancy Detail

Post Name Total Post
Technical Entry Scheme (TES) 90

Application Fee

Post Name Application Fee
Technical Entry Scheme (TES) Rs. 00/

Age Limit

  • Born Between 02 -07-2005 – 01-07-2008

Salary – Pay Scale

Post Name Pay Scale Level
Technical Entry Scheme (TES) Rs.56,100/- onwards

TES Entry in Army Eligibility

TES Entry in Army Eligibility

Important Date

Application Start Date 13-05-2024
Last Date 13-06-2024

Important Link

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

Indian Army Technical Entry Scheme (TES 52) Apply Online

स्टेप 1 – Indian Army Technical Entry Scheme (TES 52) Recruitment Online Form 2024 को भरने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ को ओपन करें.

स्टेप 2 – होम पेज पर “Officers Entry : Application(s) Open” का सेक्शन में से Indian Army Technical Entry Scheme (TES 52) के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड करें. और इसे ध्यानपूर्वक एक बार जरुर पढ़ें.

स्टेप 3 – अब होम पेज पर ही आपको Officers Entry Apply / Login का विकल्प दिखाई देगा. उसे क्लिक करके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें.

स्टेप 4 – लॉग इन करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता हैं. इसे ध्यानपूर्वक भरें और मांगी गई आवस्यक दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करके सबमिट बटन को क्लिक करें.

स्टेप 5 – जब आवेदन सफलतापूर्वक हो जाता हैं. तब आवेदन के प्राप्त रसीद को प्रिंट करके पास में रख लें.

Leave a comment